जरा ध्यान से देखिये फिर तुलना करिये !! यही शोषण है

मैं आरक्षण के खिलाफ़ हुं, लेकिन
MP PSC द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के interview मे SC/ST बनाम Genral इंटरव्यू के नंबर जो पैनल ने दिये है...
यकीन मानिये आप भी कहेगे सही मिला है sc/st वालों को आरक्षण !

जरा ध्यान से देखिये फिर तुलना करिये !!
यही शोषण है
अब सोचो यदि ये 17% आरक्षण न होता तो क्या कोई नौकरी कर पाता?
SC की आबादी करीब 30% है, आरक्षण 17% !
आरक्षण न होता तो क्या ये लोग कही नौकरी कर पाते, ऐसे ही नही बढने दिया जाता !
MP PSC द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के interview मे SC/ST बनाम Genral
इंटरव्यू के नंबर जो पैनल ने दिये है!
👇🏽


अफसोस कब हमारा समाज का वह वर्ग सुधरेगा इंसान को इंसान मानेगा ?
यही तो सवर्ण वर्ग की शोषणकारी मानसिकता है कि हम आपको आगे बढने ही नही देंगे, भले आपको अधिकार है (sc/st) !
OBC 55%
SC 25-27%
ST 7-8%
MINORITY 14-15%
बाकी 3-5% जनरल है,
लगभग !
ये आरक्षण नही जनसंख्या आबादी है % में !
अगर खुद को sc/st वर्ग में रखुं तब विचार आता है कि---
ये सब क्यों,
पर जब विस्तार से पढा आरक्षण को कि यह गरीबी उन्मूलन का कोई प्रोग्राम नही है न गरीबी देखकर दिया गया है, ये सिर्फ सर्वसमाज का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिया गया है कि बहुसंख्यक वर्ग का सवर्णों ने शोषण करता आया है सदियों से, वंचित रखा सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक तौर पर,
हर स्तर पर सवर्णों ने अपना अधिपत्य जमा रखा था और जो आज भी बहुतायत है,
इसीलिये आरक्षण दिया गया है ताकि इनका कुछ प्रतिनिधित्व तो हो लोकव्यवस्था में ।
नोट= सम्राट अशोक के जीवन चरित्र पर नजर डाले तो उन्होने बार बार दास प्रथा को गलत ठहराया और खत्म करने पर बल दिया था !

जयति जैन, रानीपुर

No comments:

Post a Comment