हर चीज में मिलावट


आज कल मिलावट की कमी थोडी है, हर चीज में मिलावट
चाहे वो रिश्तों की बात हो या
ईमान की
या फ़िर बात खाने पीने की चीजों की हो,
मिलावट तो खून तक में होने लगी है,
😳
फ़िर
इन्हीं मिलावटो से भरी जिन्द्गी जी रहे हैं सभी! कोई किसी को रोक नहीं सकता क्युकिं सभी एक ही थाली के चटटे बटटे हैं सभी !
आज के समय में सबसे जायदा परेशानी हो रही है, खाने-पीने की चीजों से, क्युकिं हर उमर के व्यक्ति पैकेट बंद सामग्री का उपयोग कर रहे हैं !
बाकी चीजों की मिलावट में किसी व्यक्ति विशेष को परेशानी उठानी पड़ती है, लेकिन इस मिलावट में जान-मान की हानी हो रही है!
बच्चों से लेकर बडे, हर उम्र के लोग बीमार पड़ रहे हैं, मिलावटी खाने से !
लेखिका- जयति जैन,
रानीपुर, झांसी उ.प्र.

No comments:

Post a Comment