इस द्रोणाचार्य ने अंगूठे की जगह मांग लिया शिष्या का शरीर


Date : 2016-09-03 Time :
15:52:07 PM
लखनऊ।

द्रोणाचार्य ने एकलव्य से अंगूठा मांग लिया था ताकि उनका प्रिय राजकुमार शिष्य की बराबरी
कोई न कर पाए। लेकिन अब के द्रोणाचार्य उससे
भी शर्मसार करने वाला कारनामा कर रहे हैं। बनारस के काशी विद्यापीठ के विभागाध्यक्ष
(एचओडी) ने एमए की छात्रा से डिग्री के बदले उसका शरीर ही मांग लिया। यहां छात्रा ने एचओडी पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। इसके अनुसार आरोपी एचओडी ने छात्रा से कहा कि
डिग्री चाहिए तो गुरु दक्षिणा में तुम्हारा
शरीर चाहिए। इतना ही नहीं चैंबर में अकेले पाकर शरीर पर हाथ भी लगाने लगा। छात्रा की शिकायत पर आरोपी एचओडी पर पुलिस ने केस
दर्ज कर लिया है।

थीसिस जमा करने आई छात्रा से की छेड़खानी
 केस भले ही अब दर्ज हुआ है, मगर मामला दो महीने पहले का है। छात्रा की शिकायत के मुताबिक वह एचओडी रामचंद्र पाठक के पास
थीसिस जमा करने गई थी। उस वक्त एचओडी कमरे में अकेले थे तो उन्होंने सीने पर हाथ फैलाते हुए कहा काहे चिंता करती हो यार...। चलो तुम्हें होटल घुमाएं, अभी रखो, बाद में साइन कर दूंगा। इसका विरोध करने पर एचओडी ने लाइफ खराब करने की धमकी दी।

छात्रा ने गुरूदक्षिणा में जड़ दिया थप्पड़
दो महीने पहले जब कलयुगी गुरु ने गंदी हरकत की तो फिर छात्रा ने सोचा विरोध के बाद अब पीछे छोड़ देगा। मगर दो दिन पहले एचओडी मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ गया। उसने गुरुदक्षिणा.में छात्रा से शरीरिक संबंध बनाने की मांग की। इस पर छात्रा ने थप्पड़ जड़ दिया।
छात्रा की ओर से शिकायत दर्ज कराने के बाद
कुलपति डॉ. पृथ्वीश नाग ने जांच पूरी होने तक एचओडी से सारे अधिकार छीनने के साथ काम करने पर रोक लगा दी है। उधर सिगरा थानाध्यक्ष ब्रजेश तिवारी ने कहा कि छात्रा के मामले में में मुकदमा दर्ज कर जांच हो रही है। शिकायत सही मिलते ही सख्त कार्रवाई होगी।

आरोपी के पक्ष में उतरे अध्यापक
हालांकि अब खबर आ रही है कि यहां अध्यापक आरोपी रामचंद्र पाठक के पक्ष में आ गए हैं।
इसी कारण महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शुक्रवार को कक्षाएं हीं चलीं। पठन-पाठन
पूरी तरह ठप रहा। अध्यापकों ने प्रो. रामचंद्र
पाठक को समाज कार्य विभागाध्यक्ष पद पर बहाली की मांग को लेकर परिसर स्थित पंत प्रशासनिक भवन के सामने धरना दिया और नारेबाजी भी की।

No comments:

Post a Comment