व्रद्धाश्रम पहुंचे एक दम्पति के दुख

व्रद्धाश्रम पहुंचे एक दम्पति के दुख को व्यक्त करने की कोशिश, जिसने एक घर बनाया था ये सोचकर की उसका बेटा उसका सहारा बनेगा....
©लेखिका - जयति जैन "नूतन"

ना जाने कितने सपनों को जोडा,
ना जाने कितने सपनों को तोडा,
तब जाकर एक आशियां बनाया था !
नन्हे कदमो से तुमने जब दस्तक दी थी,
तब एक सुंदर सज़ीला स्वप्न सजाया था !
वह स्वप्न था तुमसे जुडा हुआ,
बुढापे का सहारा बन बेटा खडा हुआ !
जैसे हाथ थाम मैने चलना सिखाया था,
वह था मेरे लड़खडाये कदमो को थामे हुआ !
भूल थी मेरी...
भटका हुआ था मैं ...
जो समझ बैठा 
बेटा है तो हर स्वप्न मेरा पूरा हुआ !
जिसके लिये अपनी ख्वाहिशों को अधूरा रखा,
देखा उसे किसी और का बना हुआ !
मां बाप हम पराये थे...
झूठे स्वप्न सराहे थे...
घर से निकल चुके थे...
व्रद्धाश्रम के साये थे ...
जिसे बडे होते देख मेरा सपना बडा हुआ ,
बुढापे में मै था गैरों के बीच छोडा हुआ !
बीवी बच्चे इतने भा गये थे,
मां बाप घर से निकाले गये थे !
तब भी होंठो पर दुआ थी ,
खुशियां दूर तक विदा थी !
स्वप्न को लेकर जो आशियां सज़ा था ,
उसका मालिक बेघर हुआ था !
रिश्ता तोड मुन्ह मोड छोडकर जाता हुआ ,
मेरा बेटा व्रद्धाश्रम को मेरा घर बनाता हुआ !

©लेखिका- जयति जैन "नूतन"

No comments:

Post a Comment